लेकिन क्या आप जानते है कि Domain Authority आखिर होती क्या है और इससे कैसे बढ़ा सकते है । क्या Domain Authority Website के लिए ज़रूरी है जा नहीं और अपनी Website की Domain Authority कितनी है कैसे चेक कर सकते है, आपके मन में भी ये सवाल ज़रूर होंगे ।
आज के इस Blog Post में हम आपको Domain Authority क्या है और अपनी Website की Domain Authority को कैसे बढ़ाये ? In Hindi (2022) के बारे में विस्तार से बताए गए । ।
आपने अगर पहले कभी Domain Authority के बारे में नहीं सुना है तो हम आपको बता दे की Domain Authority आपकी Website का एक तरह का Score होता है ।
जिससे ये पता लगता है की किसी Website की Search Engine में Rank करने का Chance कितना है ।
जिसकी Website की Domain Authority ज्यादा होती है उसका Search Engine में Rank होने का Chance ज्यादा होता है और जिसकी Website की Domain Authority कम होगी उसका Search Engine में Rank होने का Chance उतने ही कम होता है ।
आपको बता दे कि ऐसा होना ज़रूरी भी नहीं है, क्युकी Google अपने Ranking Fcator में Domain Authority और Page Authority के बारे में नहीं बताता है ।
लेकिन हाँ सभी SEO Expert का ये मानना है कि Domain Authority आपकी Website की Ranking में बड़ी भूमिका निभाती है । इसलिए आपके लिए Domain Authority के बारे में जानना बहुत जरुरी है ।
Domain Authority क्या होती है ? (In HIndi 2022 )
Domain Authority की किसी Website में Value क्या होती है । Simple शब्दों में Domain Authority का मतलब है Website की Search Engine में Reputation ।
Google जा किसी भी Search Engine की नजरो में Website की Reputation उसकी Domain Authority से होती है । Logarithmic Scale के द्वारा Domain Authority का माप किया जाता है ।
Domain Authority को आखिर किसने बनाया है ...?
ऊपर Post में आप समझ ही गए होंगे कि Domain Authority आखिर होती क्या है, और Website के लिए क्यों ज़रूरी होती है । अब आपके मन में ये बात भी आ रही होगी की Domain Authority को किसने बनाया होगा ।
ऊपर आपने पढ़ा ही होगा की Google से Domain Authority का कोई भी लेना देना नहीं है । Google ने अपने Ranking Fcator में कही भी Domain Authority के बारे में नहीं बताया है ।
इसलिए अब हम जानेंगे की Domain Authority को बनाया किसने है । आपको बता दे की एक बहुत बड़ी Website Moz के द्वारा Domain Authority को बनाया गया है ।
जो की SEO में काफी बड़ी Site है। इतना ही नही Domain Authority के साथ साथ Moz ने Spam Score और Page Authority Matrix को भी बनाया है Moz ने हाल ही में 2019 में Domain Authority का नई Update Domain Authority 2.0 बनाया है ।
Domain Authority के बारे में Google को जानकारी नहीं है , लेकिन किसी Website को Rank करवाने के लिए Domain Authority में Factor है ।
क्या आप जानते है Moz Algorithm में 40 ऐसे Factor है जिनके आधार पर वह किसी Website की Domain Authorityकी Calculation करता है। यह Domain Authority Calculation Factor Link Profile जुड़े (Related) है ।
अपनी Website जा Blog की Domain Authority को कैसे बढ़ाये ? (In Hindi)
आखिर हम अपनी Website जा Blog की Domain Authority को कैसे बढ़ा सकते है। इसके लिए कुछ SEO Techniques है जो इस प्रकार है , जिनसे आप अपनी Site की Domain Authority को आसानी से बढ़ा सकते है ।
लेकिन हा इसके थोड़ा समय भी लग सकता है । Domain Authority को जल्दी नहीं बढ़ा सकते , इसके लिए आपको Wait करना होगा ।
तो चलिए अब Website या Blog की Domain Authority को बढ़ाने की SEO Techniques के बारे में विस्तार से जानते है ।
1. Create Backlink :- अपनी Site की Domain Authority को बढ़ाने के लिए Most Important Factor है Link Profile । इसके लिए आपको अपनी Site के लिए High Quality Backlink बनाने होंगे ।
अगर आप Backlink क्या होता है के बारे में जानते है तो अच्छी बात है , अगर नहीं तो आप हमारी Post What Is Backlink..? (In Hindi) से Backlink क्या होता है , के बारे में जान सकते है ।
जितनी High Quality वाली Website से आपको Backlink मिलता है उतना जल्दी ही आपकी Site का DA जानि Domain Authority भी बढेगा ।
इसके लिए हम आपको कुछ Tips देते है जिन्हें Follow करके आप आसानी से अपनी Site के लिए High Quality Backlink बना कर अपनी Site की Domain Authority को बढ़ा सकते है ।
- Apni Site Ke Liye Spam Website Se Backlink Na Bnaye
- Apni Site Ke Liye Backlink Hmesa Aisi Website Se Bnaye Jiska Da Janni Domain Authority Acha Ho,Jisse Appki Domain Authority Bhi Bdegi .
- Aapki Site Ka Jo Bhi Niche Hoga Usse Related Website Se Hi Backlink Create Kare .
- Iss Baat Ka Khaas Dayan De Ki Aap Apni Site Ke Liye backlink Bnante Samay Quality Of Backlink Par Dayan De Na Ki Backlink Ki Quantity Par .
2. Do Internal Linking :- अपनी Site की एक Post से दूसरे Post से जोड़ना Internal Linking कहलाता है । SEO में Internal Linking बहुत Important होती है ।
ऐसा इसलिए क्यूंकि यह Link Juice Pass करता है । इसका एक और फायदा ये भी है की Internal Link करने से User आपकी Site पर ज्यादा देर तक रुक पाता है ।
और आपको तो पता ही होगा जब User किसी Site पर ज्यादा देर तक रहते है तो उस Site का Bounce Rate भी कम होता और साथ ही Site की Domain Authority भी बढ़ती है । इसलिए अपनी Site में Internal Linking ज़रूर करे ।
3. Site Speed :- किसी Website की Loading Speed उसकी Ranking के लिए Important Factor है । ऐसा इसलिए क्यूंकि User कभी भी उस Site पर ज्यादा देर नहीं रुकता जिसकी Laoding Speed कम होती और User उस Site से Backआ जाता है ।
जिससे आपकी Site पर बुरा असर पढता है । आप खुद भी ऐसा ही करते होंगे जो Website कुछ सेकंड में Open नहीं होती तो आप भी उस Site से Back आकर दूसरी Site पर चले जाते होंगे ।
इसलिए आप अपनी Website की Loading Speed पर ध्यान दे ताकि आपकी Site जल्दी स जल्दी Load हो सके । इससे Website का DA और Ranking दोनों में बढ़ावा होता है ।
4. Write A High Quality Content :- जब आप अपनी Site पर Unique Content और High Quality Content लिखते है तो इससे आपकी Site की SERP पर Top Rank करने की Possibility बढ़ जाती है ।
आपने कही न कही सुना होगा और Google खुद भी कहता है कि "Content Is The King" । यही नहीं Youtube पर भी यही Rule लागू होता है । ।
इसलिए अपनी Site के लिए हमेशा High Quality Content लिखे जो Rank करेगा जिससे ज्यादा यूजर आपकी Site पर आएँगे और आपकी Domain Authority भी बढ़ जायेगी ।
5. Regular Update Your Site :- अपनी Site को Regularly Update करते रहना चाहिए । Regulary नई Blog Post को डालना चहिये, और साथ ही Old Post को भी Upadate करते रहे । ऐसा करने से भी Site की Domain Authority पर काफी असर पढता है ।
6. patient Rakhe :- अगर आप सोच रहे है की आपने बस Site बना ली और थोड़े टाइम में ही आपकी Site की Domain Authority बढ़ जायेगी और वो Top Rank करेगी तो ऐसा बिलकुल भी नहीं ।
इसके लिए आपको काफी Patience रखने की ज़रूरत है । जैसे - जैसे आपकी Site और Domain Old होता है आपकी Site Domain Authority भी बढ़ेगी ।
इसमें कितना टाइम लगेगा यह आपकी मेहनत और लगन पर निर्भर करता है । क्यूंकि Google किसी भी नई Website पर इतनी जल्दी Trust नहीं करता ।
यही कारण है कि नई Website का Rank होने का Chance बहुत कम होता है । आपको अच्छी Ranking के लिए Patience रखना होगा ।
इसके लिए आप अपनी Site की Loading Speed, High Quality Content, Internal Linking और Backlink पर ध्यान देने की जरूरत है ।
Ranking के लिए Website की Domain Authority कितनी होनी चाहिए :-
यह सवाल सबके मन में आता है की Ranking के लिए Website की Domain Authority कितनी होनी चाहिए । Domain Authority आपके Niche और Competitor कौन है इस बात पर Depend करता है ।
मान लीजिए आप जिस Niche पर काम कर रहे है Domain Authority उस Niche पर पहले से ही आपकी Domain Authority उनसे ज्यादा होगी तभी आप उनसे Rank कर पाएंगे ।
अगर आप जल्दी Rank करना चाहते है तो एक ऐसा Niche चुने जिसमे Competition कम हो और Competitor की Domain Authority ज्यादा न हो ।
फिर आप अपनी Domain Authority को बढ़ा कर आसानी से Rank करा सकते है ।
How To Check WEbsite Domain Authority :-
Domain Authority Check करने के लिए आप अपने Chrome Browser में Mozbar Extension Install कर सकते है । जिससे आप आसानी से Domain Authority Check कर पायेगें ।
आप Direct भी Domain Authority Check कर सकते है । इसके लिए आप Search में DA PA Checker टाइप करके Search करे और first site https://websiteseochecker.com/bulk-check-page-authority/ पर क्लिक कर दें ।
Open होने के बाद नीचे आपको एक Box मिलेगा वहां अपनी Site का URL डाल दे और Check बटन पर क्लिक करे । जिसके बाद आपकी Site की Domain Authorit Show हो जाएगी ।
तो आज के इस ब्लॉग में हमने जाना की Domain Authority क्या है और अपनी Website की Domain Authority को कैसे बढ़ाये ? In Hindi (2022).
उम्मीद करते है की आप जान ही गए होंगे कि Domain Authority क्या होती है और अपनी Site की Domain Authority को कैसे बढ़ा सकते है । ऐसी ही और जानकारी के लिए Tech With Inder के साथ बने रहे ।
Post a Comment