ब्लॉग्गिंग करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर का होना ज़रूरी नहीं है। आज कल मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल ( Blogging In Mobile ) भी ब्लॉग्गिंग के लिए काफ़ी ज़्यादा हो रहा है।
इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में कुछ Apps अपलोड करने होंगे । जिनकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हो।
इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम उन ज़रूरी Apps के बार्रे में जानेगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से ही ब्लॉग्गिंग कर सकते हो। तो आइये विस्तार से जानते है।
Mobile से Blogging करने के लिए कौन से Apps ज़रूरी होते है :-
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए इम्पोर्टैंट्स एप्प्स को हमने Categories में बाँट दिया है। तो चलिए इनके बारे में Details में जानते है।
1. Apps For Blogging Platform:-
ब्लॉग्गिंग करने के लिए 2 Femous Platform है जो इस प्रकार है :
Blogger Platform :-
ब्लॉगर गूगल द्वारा Lonch किया गया फ्री प्लात्फ्रोम है। ये वर्डप्रेस की तुलना काफी आसान होता है। Beginners के लिए Blogger एक बहुत बढ़िया प्लाटफ्रॉम है।
इसमें आपको होस्टिंग या डोमेन खरीदने की जरूरत नहीं पढ़ती । Blogger डोमेन और होस्टिंग फ्री में Provide करता है, सभी Basic ब्लॉग्गिंग फ़ीचर्स के साथ ।
Wordpress Platfrom :-
Wordpress ब्लॉग्गिंग के लिए सभी प्रकार के फीचर्स ऑफर करता है। यह एक Classic Platfrom है। इस प्लात्फ्रोम में Multiple Plugins का फ़ीचर्स मिलता है।
जिससे ब्लॉग्गिंग में आसानी होती है। और हा Wordpress में आपको होस्टिंग और डोमेन Purchase करना पड़ता है।
आप ब्लॉग्गिंग के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में भी Wordpress Mobile Application का Use कर सकते है।
2. Image Apps For Blogging :-
Canva:-
Canva एक बहुत ही पॉपुलर फ्री ऑनलाइन डिज़ाइन टूल है। canva को खासकर ब्लॉगर के लिए बनाया गया है।आप इसका इस्तेमाल करके प्रोफेशनल दिखने वाली Images बना सकते है।
इसकी अच्छी बात यह है की यह सारी चीजें आप Canva के free Version में भी कर कर सकते है। Canva के free Version में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते है ।
Canva में आपको बहुत सारे Drag-And-Functionality मिलती है।इससे आप Images के Size को Change कर सकते हैं, और साथ ही Images को Move भी कर सकते हैं।
ऐसे ही आपको इसमे काफी सारे Features देखने को मिलते हैं, वो भी Canva Free Version में ।
Pixlr :-
Pixlr का Uses काफी सारे ब्लॉगर करते है। ऐसा इसलिए क्यूकी Pixlr में आपको फ्री में ही बहुत सारे Features देखने को मिलते हैं।
यही कारण है की Pixlr पॉपुलर फोटोशॉप एप्लीकेशन है। एक Non-Designers भी इस्का इस्तमाल आसानी से कर सकता है।
.jpeg)
Photo Editor :-
Photo Editor एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसका Use करके आप अपने मोबाइल में ही फोटोज को Edit कर सकते है, और साथ ही उने Attach भी कर सकते है।
ब्लॉगर इस App की मदद से ब्लॉग पोस्ट में फोटोज को Crop, Edit और Resize करते है । इसके इलावा आप फोटोज में Effects,Texts और Drawings भी कर सकते है।
3.Social Networking Application :-
Buffer- अपने Readers के साथ ज्यादा Engage करने के लिए उनके लिए रिलेटिव पोस्ट अपलोड करना होता है।
बहुत से पॉपुलर सोशल नेटवर्क जैस, Facebook, Instagram,Pinterest,Twitter,Linkedin पर Active रहना और वहा Regular पोस्ट करना।
Buffer एक बहुत ही Usefull Webapp है जो की आपको यह Allow करता है की अपने सभी सोशल नेटवर्क Posts को Synchronize करने के लिये, जिससे आप एक Specific Interna में Automatically पोस्ट कर सकते है।
4. Traffic Analysis Application :-
Google Analytics :
यह एक बहुत ही जरूरी टूल है ब्लॉग्गिंग के लिये। इसके Use से आप अपने ब्लॉग की पूरी Insights को देख सकते है की ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है और कहा कहा से आ रहा है, किस Source से आ रहा है,ओर भी बहुत कुछ आप गूगल Analysis के जरिये जान सकते है।
इसके लिए आपको बस अपने ब्लॉग को गूगल Analysis से लिंक करना होगा। गूगल Analysis आपको एक Code देता है जिसे आपको अपने ब्लॉग के HTML में Header में डालना होता है।
यह कोड ब्लोगेर या वर्डप्रेस दोनों पर लग सकता है । जहा से भी आप ब्लॉगिंग करते हो।
5. Note Applications :-
Evernote :-
यह एप्लीकेशन आपके नोट्स को Organize करने के तरीके को बदल के रख देगा । इसकी मदद से आप Create To-Do List, Notes उने सेव करना बहुत से काम कर सकते हैं।
ये App ऑटोमेटिकली आपके मोबाइल फोन, टेबलेट,कम्पुटर के बीच सभी चीजों को Sync करता है।
Google Keep :-
Google Keep आपको Allow करता है अपने नोट्स को Add और स्टोर करने के लिए। फोटोस और ऑडियो को भी आप इसमें अपने हिसाब से Organize भी कर सकते है ।
.jpeg)
Color-Note :-
ये एप्लीकेशन आपको ब्लॉग पोस्ट के लिए Ideas को लिखने के लिए Allow करता है। इस पर आप अपने ज़रूरी नोट्स भी लिख सकते है,ओर उने Sync भी कर सकते है।
आज के इस ब्लॉग में हमने Most Important Apps For Blogging In Mobile Phones 2022 ( In Hindi) के बारे में विस्तार से जाना है।
हम उम्मीद करते है की आपको ( Blogging In Mobile )इसकी पूरी जानकारी मिल ही गयी होगी।पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने विचार कमेंट कर के हमारे साथ ज़रूर साँजा करे।
Post a Comment