Forum Submission क्या होता है और Forum Submission कैसे करते है ( In Hindi )...?

What Is Forum Submission ( In HIndi ):-

What Is Forum Submission


Forum Submission Backlinks बनाने की तकनीक में से ही एक है । जो कि  Blog में ट्रैफिक और  Page की  Ranking को बढ़ाने में मदद करता है । आज के इस  Blog में हम जानेंगे की Forum Submission क्या होता है और Forum Submission कैसे करते है ( In HIndi )

सारे  Blogger अपनी  Website को  Search Engine में  Top पर लाना चाहते है और इसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करते है । 

आपको बता दे के उन सब के लिए Forum Submission जा  Forum Posting किसी वरदान से कम नही है । इस तरह  Forum Submission वाली

Sites  High Quality वाली होती है । इसके साथ  ही इन  Sites का  DA, जनि  Domain Authority भी बहुत ज्यादा होती है । 

जिससे से हम अपनी  Site के लिए  High Quality Backlinks बना सकते है , और अपनी  Site की  Domain Authority को भी काफी Improve कर सकते है । 

Forum Submission क्या होता है  ....?  :-

Forum Submission जिससे  Forum  Posting भी कहा जाता है । यह उस  SEO Technique को कहा जाता है , जिससे आप  Online Discussion Forum में  Visitor की  Queries जा फिर उनके पूछे गए  Questions को  Solve करते है, 

और अपनी  Site के लिए Inbound Link Create करते है ,  या फिर कहें की Forum Submission आपको अपने  Blog या  Site पर ट्रैफिक लाने के लिए नई  Post करने और साथ ही साथ पुराने  Post को Answer देने की  Permission देता है ।

Forum Submission को करना बहुत ही आसान होता है आपको बस नीचे से  Related Forum  को  Select करना है और वहा पर अपना  Profile Create करना है , और  Thread को फॉलो करके  Discussion में शामिल होकर  Questions के  Answer करने है । 

Forum Submission एक  Off-Page SEO है । Forum Submission में आप बहुत से  Topics की हो रही  Discussion में हिस्सा  ले सकते है , जैसे की  Education, Lifestyle, Technology और   Health Related Topic etc. 

Forum Submission  SEO में क्यों  Important होता है   :- 

अब आप यह समझ ही गए होंगे की Forum Submission होता क्या है । 

अब हम जानेंगे की Forum Submission SEO में क्यों Importantहोता है । जब आप किसी  Forum में किसी  Specific Problem या  Query का  Solution कर देते है , 

तो इसके बाद आप आखिर में अपनी Site या   Blog का  Link डालते है । जिसे  High Quality Backlink बनता है ।   

SEO में Forum Submission करने के फायदे   :- 

Forum Submission करने के बहुत सारे फायदे है , जिंनमे से कुछ खास फायदों के बारे में हम बताएंगे  :- .

1. Forum Submission करके आप अपनी  Site या  Blog के लिए  High Quality Backlink बना सकते है । जिससे आपकी  Site या Blog को काफी फायदा होगा ।  

2. अगर आप  Starting में ही अपनी Site पर  Traffic लाना चाहते है  , तो आपको Forum Submission करने की जरूरत है । यह आपको  Site के लिए ट्रैफिक लानेमें मदद करेगा ।  

3. Forum Submission में जब आप किसी भी  User की Problem को  Solve कर देते है , तो यह आपकी  Reputation को बेहतर बना देता है । 

जिससे यह पता चलता है की आप अपने  Niche में कितने  Expert हो ।  

4. कई बार ऐसा होता है की आपको एक  Successful Forum Submission में  Business Opportunities भी मिल सकती है । 

Instructions Of Forum Submission :-

Forum Submission Instructions

Forum Submission को करना तो काफी आसान है , लेकिन फिर भी Forum Submission करते समय कुछ बातों को ध्यान  में रखना भी बहुत बहुत ही जरुरी है । 

जिनको ध्यान  में रखते हुए आप भी अपनी  Site के लिए आसानी से  High Quality Backlink बना पाओगे । 

1.  हर एक  Forum की अपनी  Registeration  Process और  Guidelines होती है , जिनको आपको फॉलो करना चाहिए । यह आपको  Readers को अपनी तरफ  Attract करने में सहायता करते है ।  

2. अपने  Niche से  Related Forum  को ही  Select करे । सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप अपने  Niche से Related Forum पर ही  Post करे । 

जैसे अगर  Niche Education या  Tech से  Related है तो आपको उन  Niche से  Realted Forum पर ही पोस्ट करना होता है ।  

3. अपनी  Post का Title भी आपकी Post से Related ही होना चाहिए , उसका Title आपकी Post के Content को Clear करता है कि Post किस  Topic पर है ।  

4. अपने  Link को सही जगह पर डाले , यह आपकी Site पर  Backlink Generate करने में सहायता करेगा ।    

5. Post के Title और  Body में अपने मैं  Keywords को डालना न भूले , ऐसा करने से यह आपकी पोस्ट को  Same Keyword वाली  Query के लिए  Search Results में उसके जैसा लगने में मदद करता है ।  

6. आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आप अपनी  Post में किसी दूसरे के  Content को  Forum में  Share न करे । क्यूँकि  Forum किसी भी प्रकार के  Copy किये गये  Content को  Allow नही करता है ।  

7. Direct Marketing Forum Submission में  Allowed नही होता है ,  Forum की  Guidelines में  Accept करवाया जाता है की आप  Forum में  User की  Problem को  Solve करेंगे , न की  Direct ही अपनी  Site के  Link को डालेंगे । 

उम्मीद करते है की इस  Post को पढ़ने के बाद आप यह जान गये होगे कि  Forum Submission क्या होता है और  Forum Submission कैसे करते है  और  Forum Submission के क्या क्या फायदे होते है । 

अगर आपको फिर भी कोई दिकत या  Problem आती है तो आप हमें  Comment करके पूछ सकते है । हम आपकी Problem Solve करने की पूरी कोशिश करेंगे । 

  धन्यवाद । 


Post a Comment

Previous Post Next Post