Jio Air FIber 5G हॉटस्पॉट को हाल ही में रिलायंस AGM ने Lonch किया है। Air FIber वायरलेस प्लग एंड प्ले 5G हैटस्पॉट डिवाइस है।
जो उपयोगकर्ता को उनके घरो या काम स्थानों पर Fiber जैसे अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट तक की सुबिदा देगा। AGM 2022 के चलते कंपनी ने JIo Air FIber के डिजाइन, विशेषताएं, उपयोग, जेसी बातों का खुलासा किया है,आज के इस ब्लॉग में हम JIo Air FIber या इसकी सेवा के बारे में विस्तार से जाने है।
What Is Jio Air Fiber...?
Jio Air Fiber एक नया Product है जिसे की रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किया है। JIo Air FIber डिवाइस एक Home Getway है, यूजर्स को सुपर हाई स्पीड के साथ Wireless Internet Provide करता है। JIo Air FIber डिवाइस की सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सिर्फ इसे खरीद कर के चालू करना है।
एक बार इसे शुरू करते ही ये डिवाइस आपके लिए Personal Hotspot का काम करेगा। जिसमे आपको 5G स्पीड इंटरनेट मिलेगा। इसका मतलब ये है की इसे कोई भी आम आदमी जिसे तकनीकी कोई ज्ञान ना हो वो भी इसका इस्तमाल आसानी से कर सकता है।
इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आपके घर के अंदर Fiber की जरुरत नहीं होगी। इसका इस्तेमाल किसी भी Area के लिए किया जा सकता है, जहा Jio का 5G नेटवर्क होगा।
इसका मतलाब ये होगा की User को High Speed Internet Use करने के लिए अपने Area में Fiber के लगने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Jio Air Fiber Ka Naam कैसे रखा गया...?
Internet Data को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचने के लिए Fiber Connection में Fiber का इस्तेमाल होता है। वही Jio Air Fiber में किसी भी तरह का फाइबर केबल का Use नहीं किया जाता है। यही कारण है कि जिओ ने अपने इस Product का नाम Jio Air Fiber रखा है।
Plug And Play Device :-
जैसा कि Reliance AGM में दिखाया गया है, Jio Air Fiber एक5G Hotspot Device होगा जो हाई स्पीड फाइबर जैसी connectivity तक प्रोवाइड करने के लिए प्लग एंड प्ले सेटिंग्स में काम करेंगा।
Jio Fiber Vs JIo Air Fiber :-
Jio Air Fiber, Jio Air की की तुलना में इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड प्रोवाइड करता है। Jio Air सिर्फ एक जगह पर ही रहता है, जबकि Jio Air Fiber के Use में आसानी के लिए इसे कही भी ले जायेगा जा सकता है। यह Air में किया जाता है और एक ही नेटवर्क पर एक एक बड़े User Aadhar का सपोर्ट करने की capacity रखता है।
Uses of Jio Air Fiber:-
Jio Air Fiber Users 5G Speed Par Excellent Resolution में एक स्पोर्टिंग इवेंट के कई Camera Angle को एक साथ Streem करने में Capable है।
5G पर इसकी कम Latency के कारण , Jio Air Fiber User Multiplayer Cloud Gaming में भी भाग ले सकते है या अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी देख सकते है।
Jio इस बात को लेकर Sure है की JIo Air Fiber से Agriculture, Healthcare और Education के साथ साथ कई उद्योगों को इसकी 5G सेवा से लाभ होगा।
Jio Air Fiber Price :-
AGM में , कंपनी ने Bahart में Jio Air Fiber की Price को अभी Mention नहीं किया है । लेकिन Jio Air Fiber Plans और स्थापना लागतो को ध्यान में रखते हुए हमारा अनुमान है कि Jio Air Fiber की Price दर भी Same Price रेंज में ही आ जाएगी। और Data कंपनी के सब्सक्रिप्शन के हिसाब से बेचा जायेगा ।
Jio Air Fiber Availability :-
कंपनी ने अभी Jio Air Fiber 5G Hotspot , सेवा के लिए रिलीज़ Date पक्की नहीं की है। टेलीकॉम की योजना 2022 तक गिने चुने शहरों में 5G सेवा शुरू करने की है।
माना जा रहा है कि Jio Air Fiber को Diwali के बाद वहा उप्लब्द करवाया जायेगा यहाँ Infrastructure Set up किया गया है।
Jio AirFiber Alternatives :-
डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में 2022 में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा एक Aie Fiber सेवा भी शुरू की गई थी।
राज्य स्वामित्व वाली कंपनी BSNL बेस स्टेशन से 20 किमी, तक वायरलेस सेवा Provide करती है। जियो के पास ओवरऑल नेटवर्क Performance, Cost And Sales ले नाद की सेवा के मामले में बड़ा होगा, जो BSNL के डाउनसाइड है।
Diffrence Between Jio Fiber And Jio Air Fiber Connection :-
- Jio Fiber:- Jio Fober एक Fiber To Home वाली इंटरनेट सर्विस है, जिसमे आपको स्पीड तक़रीबन गीगाबिट पैर सेकंड तक मिलती है।
- Jio Air Fiber:- वही Jio Air Fiber में भी आपको उसी प्रकार की स्पीड मिलती है, लेकिन यह वायरलेस है। जो की आपको कही भी कभी भी एक बेहतर Experience प्रदान करता है।
इसके इलावा Jio Air Fiber में बहुत कम टाइम में कई घरो और Offices को जोड़ने के Ability है।
उम्मीद करते है आप अच्छी तरह से जान गए Reliance Jio Air Fiber क्या है? संपूर्ण जानकारी, Price, Plans और New Connection के बारे मे। हमारी Post अच्छी लगी हो तो ऐसी ही और जानकारी के लिएTech With Inder के साथ बने रहे । मिलते है अगले ब्लॉग पोस्ट मे।
धन्यबाद !
Post a Comment