क्या आपको Fetch As Google Feature के बारे में पता है ?
दरअसल, यह Google Search Console का एक Tool है जिसकी Help से आप Site के किसी भी URL को Add कर, टेस्ट करके Fressh Copy Google में Submit कर सकते हैं और URL को Fast Index कर सकते हैं।
- Google Search से किसी Page को Remove कैसे करे ?
- Categories और Tags को Google Search से Remove करे ?
Fetch As Google क्या है :-
Google Search Console में Fetch As Google Feature का Use आप कुछ नीचे दिए गए काम के लिए कर सकते हैं :-
- किसी Post को आपने Update और Change किया है तो उसमें Fresh कॉपी आप Google में Crawl और Index के लिए Submit कर सकते हैं।
- Post का Title Change किया है तो ये जरुरी है की Google में नया Title Fast Index हो, वो आप Fetch Tool से कर सकते हैं।
- Site मैं किसी भी नई Post को अगर तेजी से Search Results मैं दिखाना है तो आप इस Tool से कर सकते हैं।
- अपने अगर कोई नई Site Launch की है और Indexing के लिए इंतजार नहीं करना चाहते , तो Site URL Type करके आप Fast Index कर सकते हैं।
Fetch as google में दो Modes उपलब्ध हैं :- यह दोनों Modes इस प्रकार है :-
.jpg)
1. Fetch – Fast Testing and Index :- Fetch Mode से आप Site का कोई भी URL Add करके उसके Errors को देख सकते है ।
URL में Redirect Error, Connectivity Issue, Malware Issue और अन्य Server Related Error तो नहीं है , यह आप Test कर सकते है ।
आपको सिर्फ URL Add करना है और Fetch पर क्लिक करना है, इसके बाद Googlebot URL को Check करेगा और Response करेगा की URL में कोई Error है या नहीं।
अगर कोई Error नहीं है तो आपको Success का Message Show करेगा और Submit To Index पर क्लिक करके आप URL को तेजी से Index कर सकते हैं।
2. Fetch and Render :- Fetch और Render mode में Googlebot URL को Deeply और Detail में Test करता है ।
URL Add करके जब आप Fetch and Render पर क्लिक करेंगे तो Googlebot URL की सभी Sources को Check करेगा ,जिसमे Images, CSS, Javascript शामिल है ।
Test करने के बाद आप Result Screenshot में देख सकते हैं Googlebot और Visitors किस तरह से URL को देखते हैं।
अगर कोई Error आपको Show करता है और दोनों Screenshot Match नहीं करते हैं तो Error को Detect करके आप उसको ठीक कर सकते हैं।
ठीक है, आइए देखें कि Fetch As Google कैसे काम करता है ?
Fetch As Google का Use कैसे करे ? :- Google Search Console में aapki Site को Added और Verified है तो नीचे दिए गए Steps का Follow करें :-
1. Google search console account में Login करे और Site पर क्लिक करके Dashboard Open करे ।
2. Left Side Options में Crawl पर क्लिक करे और उसमे Fetch As Google पर क्लिक करे।
* Fetch Option :- Fetch as google Option में सबसे पहले अपना Address Add करे, Full Adrress Enter नहीं करना है Site Address पहले से ही मौजूद होता है।
- Fetch Option में Desktop, Mobile और अन्य Option में Desktop Select करे।
- अब Fetch पर क्लिक करें ।
- Fetch पर क्लिक करने के बाद Googlebot आपके URL को Test करेगा और कुछ Seconds में Status में Complete show करेगा ।
- अगर URL में कोई Error नहीं है तो आपको Submit To Index का Option दिखेगा , जिसके ऊपर क्लिक करके आप URL को Fast Index के लिए Submit कर सकते हैं, कुछ मिनटों में ही आपका URL Search Results में Show करने लगेगा ।
- अगर आपके Page Erroe Show कर रही है मतलब Googlebot Page URL को Access नहीं कर पा रही , सुनिश्चित करें कि सब कुछ ठीक है।
* Fetch और Render Option :- Fetch और Render Option में जैसा की मैंने आपको बताया कि Googlebot Deeply URL को Detail में टेस्ट करता है और Page का Screenshot आपको Show कराता है ,
जिसमे आप देख सकते हैं कि वहां कहीं कोई गलती तो नहीं है और उसके बाद आप उसे Index करने के लिए Submit कर सकते हैं।
- अपना URL Add करे और Desktop option select करे ।
- अब Fetch and Render Option पर क्लिक करें ।
- अब Googlebot Page URL को टेस्ट करेगा और Status में Complete का Message Show करेगा ।
- Page URL को Googlebot और Visitors को कैसे देखते हैं , यह देखने के लिए Rendered किए गए URL पर क्लिक करें ।
- अब आप Screen में Screenshot Image में देख सकते हैं की Page URL को Googlebot और Visitors किस तरह से देखते हैं ।
- Page को Check करने के बाद Submit To Index पर क्लिक करके आप Page URL को Fast Indexing के लिए Subnot कर सकते हैं ।
Monthly कितने URLs को Fetch कर सकते हैं ...?
Google Search Console में आप Monthly 500 URLs Fetch कर सकते हैं, जो की काफी है किसी भी Webmaster के लिए ।
याद रखें की Google सिर्फ 500 URLs को ही Index करेगा , Page के अंदर Direct Links के लिए सिर्फ 10 URLs Allow है ।
Conclusion :- अगर आप चाहते हैं की Post करने के बाद आपकी Post तेजी से Google Search Results मैं Show करे तो आप Google Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Title को Change करने के लिए यह Tool आपके लिए बहुत काम का है।
अगर आप Content को Fast Index करते है , तो इस से आप Content Copy की Problem से Free हो सकते हैं क्यूंकि Google को यह पता होता है की आपका page सबसे पहले Index हुआ है ।
इसीलिए मैं Suggest करूंगा की Google Search Console को Ignore न करें , उसके सभी Features का Use करके आप अपनी Site की SEO को Improve कर सकते है ।
धन्यवाद ।
Now a days, there's a problem of invalid https comes in indexing. Please write on that.
ReplyDeleteI write about that as soon as possible .
DeletePost a Comment