WordPress पर first Post Publish करने के बाद सबसे पहला Step हमारा होता है Search Engine को अपनी Site का Sitemap Submit करना, ताकि Search Results में हमारी Site Show करे और Visitors हमारी Site को Recognmize कर सके ।
अगर आप अपनी Website का Sitemap Search Engine जैसे Google और Bing में Submit नहीं करते हैं तो Search Results में आपकी Site Show नहीं करेगी, मतलब आपकी Site पर कोई भी Visit नहीं करेगा।
Google और bing जैसे Search Engine आपकी website को सही तरह से Index कर सके , इसके लिए आपको अपनी Site में XML Sitemap Add करना बहुत जरूरी है ।
WordPress में आप अपना XML Sitemap Easily Create कर सकते है, इसके लिए बहुत सारे Popular Plugins Available है।
XML Sitemap क्या है ? (What Is XML Sitemap ?)
XML Sitemap आपकी Website के URLsकी XML File होती है जो आपकी सभी Post, Pages की Information Store करके रखती है।
इस XML File को Search Engine Robots ही समझ सकते है। Google और bing जैसे Search Engine आपकी XML File को Read करके URLs को Properly Index करते हैं और Search Results में Show करते हैं ।
Search Engine Robots आपकी Site को और अधिक समझदारी से Crawl और Index करते हैं।
HTML Sitemap विशेष रूप से Humans के लिए होता है जिसे हम और आप आसानी से समझ सकते हैं, जबकि XML Sitemap Search Engine Robots के लिए बनाया जाता है।
XML Sitemap क्यों जरूरी है ? (Why XML Sitemap Is Important ?)

आपको किसी Location पर जाना हो और आपके पास उस Location का Map हो तो कितना आसान रहता है आपके लिए उस Location पर जाना।
बस कुछ यही हाल Search Engine Robots का है, अगर आपकी Site में XML Sitemap Add है , तो उनके लिए बहुत आसान है आपकी Site के URLs को Crawl और Index करने में ।
वैसे तो अगर आपने XML Sitemap अपनी Site में Add नहीं किया है , तो भी Search Engine Robots आपकी Site को Index करते है ।
लेकिन बेहतर Indexing के लिए आपको XML Sitemap Add करना जरूरी है।
अगर आपने XML Sitemap अपनी Site में Add नहीं किया है तो हो सकता है की आपके कई pages को Robots Crawl न कर पाये और इंडेक्स भी ना कर पाये ।
इसलिए आपकी Site के pages सही तरह से Index हो, इसके लिए आपको अपनी Website में XML Sitemap Add करना करना जरूरी है ।
XML Sitemap को WordPress में Add करे :-
जैसा की आप सब जानते ही हैं की Wordpress में सभी Works आप Plugin से कर सकते है। XML Sitemap Add करने के लिए Popular Plugins Available हैं , जिनका Use Wordpress Users करते है।
ऐसी ही Best Plugins हैं :-
1. Google XML Sitemap
2. Yoast SEO Plugin
आप इन दोनों Plugibs में से किसी को भी Install करके अपनी Website के लिए Sitemap Generate कर सकते हैं। आइए देखते हैं कैसे ?
- Google XML Sitemap Plugin से Create करे :-
सबसे पहले आपको Google XML Sitemap Plugin अपनी Wordpress Site में Install करना है। Install करने के बाद Plugin Activate करे।
Plugin Install और Activate करने के बाद आप इस Plugin को Setting >> XML-Sitemap पर Click करके Open कर सकते है ।
XML-sitemap dashboard पर आप अपना Created XML Sitemap देख सकते है।
इस Plugin की Other Setting By Default ही Set की गयी होती हैं , आपको उसमें कोई भी Change नहीं करना है। फिर भी आप अगर कुछ Important Changes करना चाहे तो कर सकते है ।
तो इस तरह से आप अपनी Wordpress Site में XML Sitemap Add कर सकते है ।
- Yoast Plugin से Sitemap Create करे :-
आप इस तरह से Yoast Plugin से Sitemap Create कर सकते हैं :-
1. सबसे पहले आपको Yoast Plugin अपने Wordpress Site में Install करना हैं । इसके लिए Plugins >> Add New पर Click करे और Yoast SEO Search करे और Install पर Click करके Install करे ।
Install होने के बाद Activate Plugin पर Click करके Activate करे।
2.Yoast Plugin को Install और Activate करने के बाद आप अपने Wordpress Dashboard पर SEO का Option देख सकते है ।
3.XML Sitemaps के अंदर आपको Enable पर Click करके Sitemap Enable करना है , उसके बाद XML Sitemap Tab पर Click करके Check कर लेना है की आपका Sitemap Work कर रहा है या नहीं ।
4. अगर XML Sitemap पर Click करने के बाद New Tab में 404 Error आती है तो यह Common है। आपको बस अपने Dashboard पर जाकर Settings में Permalink पर Click करना है और Save Changes पर Click करना है।
फिर से XML Sitemap पर Click करे, इस बार कोई Error Show नहीं करेगी । New Tab में आप कुछ Below Image की तरह अपना XML Sitemap देख सकते है ।
अब Google और Search Engines आपकी Site को और बेहतर Index कर सकते है।
Post a Comment