अगर आप अपनी साइट को गूगल में सबमिट नहीं करते हैं तो साइट पर ट्रैफिक भी नहीं आएगा और इंटरनेट पर आपकी साइट को कोई भी ढूंड नहीं पायेगा।
क्या आप अपनी नई साइट गूगल में quickly Index करना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो ये पोस्ट आपके लिए हैं ।

New Website Quickly Index in Google
यहाँ मैं आपको बताने जा रहा हूँ की कैसे आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके गूगल में अपनी साइट को Index कर सकते हैं वो भी quickly ।
अब नीचे दिए गए Steps को Follow करें और अपनी नई Site को Google में ब quickly Index करे ।
1. Your Site Verify in Google
हमारा सबसे पहला Step है Google search console में अपनी साइट को verify करना।
किसी भी Website के Owner के लिए यह बहुत जरूरी होता है की वो अपनी Site को Google में verify करें, उसके बाद ही आप गूगल में अपनी साइट को Submit कर सकते हैं।
WordPress users Yoast Plugin से यह काम आसानी से कर सकते हैं। अगर आप Plugin से Add नहीं करना चाहते तो WordPress Dashboard पर Appearance > Editor पर क्लिक करें।
अब राइट-साइड OPtion में Theme Header (header.php) पर क्लिक करें और <head> के नीचे Meta Tag पेस्ट करें।
» ब्लॉगर User Theme में जाकर » Edit Html पर क्लिक करें और <head> find करके मेटा टैग पेस्ट करें ओर सेव करें ।
» अब search consoleमें वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
» आपकी साइट successfully verify हो गई है।
2. Google Fetch as Tool से अपनी Site Index करे
» अपनी New साइट को verify करने के बाद अब आपको Google Fetch as Tool से अपनी Site को Google में Quick Index करना है।
» Google search console में लॉगइन करें और अपनी वेबसाइट पर क्लिक करके साइट का Dashboard ओपन करें।
» बाईं ओर के OPtion में Crawl » Google Fetch asपर क्लिक करे।
» Google Fetch as में आपको साइट के राइट साइडमें बॉक्स को ब्लैंक रख कर सिर्फ Fetch button पर क्लिक करना है।
» कुछ minutes में ही आपकी साइट गूगल में Index हो जाएगी और आप सर्च रिजल्ट्स में अपनी साइट को देख सकते हैं।
» ये Check करने के लिए Google Search में टाइप करे.
Site:YourSite.Com
» बस कुछ इस तरह से आप अपनी साइट की पोस्ट/पेज को भी Google Fetch as Tool से Index कर सकते हैं।
» पोस्ट के complete address (URL) को कॉपी करे और Google Fetch as बॉक्स मे Add करे, अब site address Line remove कर दे क्युकी वो पहले से ही Add हो गया है है, अब Fetch button पर क्लिक करें।
» Fetch karne के बाद नीचे साइड में Submit to index पर क्लिककरके पोस्ट/पेज की भी सबमिट कर दे।
3. XML Sitemap Create & Submit to Google

» आपनेGoogle Fetch as से आपने साइट को गूगल में इंडेक्स कर दिया है, लेकिन आपकी साइट गूगल में Regular Index होती रहे ।
इसके लिए साइट का xml sitemap सबमिट करना बहुत जरूरी है।
» xml sitemap में आपके साइट के पेज/पोस्ट के सभी URL Store होते हैं जिस से सर्च इंजन crawlers आसानी से URL को ढूंढते हैं, गूगल में Index करते हैं।
» इसके लिए सबसे पहले xml sitemap Create करे।
» WordPress users Yoast Plugin से आसानी से xml Sitemap बना सकते हैं और Site Map Create करके Google Search Console में Add कर दे ।
. जाने WordPress में xml sitemap Create करके गूगल में सबमिट कैसे करते है...?
. जाने Blogger User कैसे xml sitemap Create करके सबमिट कर सकते है...?
इस तरह से आप अपनी नई लॉन्च की गई साइट को 30 मिनट में गूगल में इंडेक्स कर सकते हैं और सर्च रिजल्ट्स में अपनी पोस्ट देख सकते हैं।
इसके बाद आपको अपनी पोस्ट को सोशल साइट पर social profiles बना कर शेयर करना है, जैसे facebook, twitter, Google+,Instagram,Pinterest,Reddit etc.
Post अच्छी लगी तो आगे Share ज़रूर करे ।
Post a Comment