Blogging में अपने आपको Successful बनाने के लिए सबसे जरुरी अगर कोई चीज़ है तो वो है अपनी Website पर Organic Traffic लाना , यहाँ Organic Traffic का मतलब है वो Traffic जो आपको Search Engines जैसे Google, Yahoo, Bing, से Recieve होता है ।
जब भी कोई Google में किसी चीज को Search करता है और Search Results में आपकी Post Show करती है और User उसके ऊपर Click करके आपकी Website पर आता है , तो हम इसे Organic Traffic कहते है ।
आपने Google Webmaster tools (Now Google search Console) का नाम तो जरूर सुना होगा।
Google के इस Powerful Tool की Help से Webmasters और Website Owner अपनी Site को Google में Easily Index कर सकते हैं और Google search Results में अपनी Website Show करा सकते है ।
Google में अपनी Website को Index करने के लिए आपको सिर्फ अपनी Site को Google Search Console की Help से Verify करना है और XML Sitemap Submit करना है।
Google search Console में website का Sitemap Submit करवानाबहुत जरूरी होता है ।
Google में Sitemap Submit करना मतलब Google को अपनी Website के बारे में बताना । सफल Sitemap Submission के बाद जब भी आप अपने Site/Blog में New Post करेंगे वो Automatically Google Search में Index हो जाएगी।
ठीक है, आते हैं, Blogger में अपनी Site/Blog को Google Search Console में Verify करके Sitemap Submit करते हैं । आइए देखते हैं :-
Google Search Console में blogger Sitemap Submit करें ( Submit Blogger Sitemap To Google Search Console )
- सबसे पहले आपको Google Search Console में अपने Gmail Account से Login करना है ।
-Login करने के बाद आपको सबसे पहले Add A Property पर Click करना है ।
- फिर Pop-Up Box में अपनी Site का Adrress Enter करके Continue पर Click करे ।
- Adrress Enter करने के बाद अब आपको अपनी Blogger Site Verify करना है । यहाँ आपको “Verification Method” में HTML Tag Option Select Select करना है ।
-HTML Tag में आपको Meta Tag Code को कॉपी करके अपने Blogger Site में Add करना है।
- Meta Tag Code Copy करने के बाद अपने Blogger Dashboard पर आए, और Template >> EDIT HTML पर Click करें।
- EDIT HTML के अंदर आपको <Head> करना है और बस उसके नीचे Meta Tag Code Paste करके Template Save करना है ।
- अब Search Console में आये और Verify बटन पर Click करे।
- Click करते ही आपकी Site Successfully verify हो जाएगी , आपको Screen पर Message Show करेंगा।
ठीक है , तो हमने अपनी Blogger site successfully verify कर ली है । अब अगला हमारा काम है ,अपने Blogger Site का Sitemap Google search Console में Add करना । आइए देखते हैं :-
- Search Console में अपनी Verify की गयी Site पर Click करे और उसके Dashboard को Open करे ।
- यहाँ आपको बायीं तरफ Option में Crawl में Sitemap पर Click करना है ।
- अब आपको अपने दायीं तरफ ADD/TEST Sitemap पर Click करना है ।
- अब आपको Box में बस Sitemap.xml Type करना है, और उसके बाद Submit पर Click करना है।
- अब अपना Page Refresh करे। बधाई हो, आपने सफलतापूर्वक अपना Blogger Site का Sitemap Google को Submit कर दिया है।
आप देख सकते हैं की अभी आपकी Site की Indexing नहीं हुई है और लंबित (Pending) Show कर रही है। Indexing में 24-48 घंटे में में लगते है , इसलिये आपको इंतज़ार करना होगा ।
24 घंटे के बाद आपकी Site की Indexing हो जाएगी और Google Search Results में आपको करने Posts, Pages, Images Show करने लगेगी ।
तो दोस्तों हमेशा ध्यान रखे की Blog/Website create करने के बाद अपना Sitemap Google और Bing को Submit कराना न भूले ।
मुझे उम्मीद है कि इस Guidence से हमारे नए Blogger Users को काफी सहायता मिलेगी । अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप मुझे Comment कर सकते है और ऐसी ही जानकरी के लिए बने रहे Tech With Inder के साथ ।
Post a Comment