नमस्कार दोस्तों ! आज के इस Blog में हम जानेंगे की Vedantu App क्या है और इस App में कौन कौन से Features है । इस Blog Post में हम आपको Vedantu App के बारे में हर छोटी - बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे । तो आईए इस पोस्ट को पढ़कर जानते है की Vedantu App क्या है और इसके कौन कौन से Features है ।

आखिर क्या है Vedantu App ?
Vedantu App भारत का एक E-Learning Applictaion है । जिसका इस्तेमाल 1st Standard से लेकर +2 Standard तक के बच्चे Live Classes Attend करने के लिए करते है । Online Learning के क्षेत्र में आज भारत का सबसे तेजी से उभरने वाला Education Plateform बन चुका है ।
आपको इस App में Live Classes के साथ - साथ Study Material भी मिलता है और बच्चो के लिए Scholorship Test Quiz जैसी सुविधाएं भी दी जाती है ।
यह Applictaion आपको JEE, IIT, CBSE, NEEET, ICSE Board के अनुसार Study Material Provide करवाता है । आपको हमारे इस Blog Post में Vedantu App के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी की Vedantu App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ।
Vedantu App को कैसे Use कर सकते है ?
1. Vedantu App को Use करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के PlayStore में जाकर Vedantu App को Search करके उसे अपने मोबाइल में Install करे ।
2. Download होने के बाद उसे Open कीजिये । Open होने के बाद Application आपसे कुछ Permissions मांगता है , जैसे Device Location etc. जिसे आपको Allow कर देना है ।
3. जिसके बाद आपको Login या Register करने के लिए कहा जायेगा ।
4. Login करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते है ।
5. मोबाइल नंबर Fill करने के थोड़ी देर बाद ही आपको मोबाइल पर एक OTP आएगा ।
6. OTP में दिए गए नंबर को Fill करके Verify कर दे ।
7. Verify करने के बाद आप सीधे Vedantu App की Home Screen पर आ जायेगे ।
Vedantu App में कौन - कौन से Features है ?

Vedantu App की Home Screen में आपको बहुत सारे Features देखने को मिलते है , जो की इस प्रकार है :-
1. मुफ्त में पाठयक्रमो में शामिल हो (Join Courses For Free) ।
2. त्वरित एक्सेस (Quick Access) ।
3. लाइव कक्षाओं में भाग ले (Attend LIve Classes) ।
4. लाइव प्रश्नोत्तरी के साथ व्याख्यान (Lectures With Live Quiz) ।
5. सूक्ष्म पाठ्यक्रम विषयवार (Micro Courses Topic Wise) ।
6.अध्ययन सामग्री (Study Materials) ।
7.परीक्षण (Test)।
1. मुफ्त में पाठयक्रमो में शामिल हो (Join Courses For Free) :- Vedantu Application में आपको एक Join Course For Free Feature मिलता है । जिसको Choose करके आप Free में अपनी Study कर सकते है । इस पर क्लिक करने के बाद आपको जो Option मिलेगी वो इस प्रकार है :-
* ICSE
* CBSE
* Maharashtra Board
इनमे से अगर आप कोई भी Board Select करते है तो आपको उस Board से Related ही Study देखने को मिलती है । अपना Target Select करने के बाद आपको एक Enroll दिखेगा । उस पर Click करके आप Course को आसानी से Join कर सकते है ।
जिसके बाद आपको अपना Email Address डालना होगा । Email Address डालने के बाद Let Me In के Button पर क्लिक करे ।
जिसके थोड़ी देर बाद ही आपको Application की ओर से Welcome किया जायेगा । जिसके बाद आप अपने चुने गए Board से Related Live Classes को Attendकर पाएंगे ।
2. त्वरित एक्सेस (Quick Access) :- यह Vedantu App का दूसरा Feature है । इसमें दिए गए Feature का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से बिना समय को गवाये तुरंत प्रयोग में ला सकते है ।
3. लाइव कक्षाओं में भाग ले (Attend Live Classes) :- इस Application में आपको Live Classes की सुविधा भी मिलती है । इस Attend Live Classes के Feature के द्वारा आप किसी भी Subject की चल रही Live Classes को Attend कर सकते है । इसके साथ ही
आपको इस Section को Open करने के बाद Past Classes की जानकारी भी मिलेगी । Live Classes की जानकारी के लिए आपको उस Class पर Click करना होगा । जिसके बाद आपको जो जानकारी मिलेगी , वो इस प्रकार है :-
1. आपको किस सब्जेक्ट की क्लास मिलेगी ।
2. वह सब आपको कौन पढायेगा ।
3. आपकी क्लास कितने समय पर शुरू होगी ।
4. आपका क्लास टाइम कितना होगा ।
4. लाइव प्रश्नोत्तरी के साथ व्याख्यान (Lectures With Live Quiz) :- Vedantu की Aplication में आपको Lectures With Live Quiz का Feature देखने को मिलेगा , जिसमे आपको Live Classes के दौरान Quiz Question पूछे जाएगे ।
5. सूक्ष्म पाठ्यक्रम विषयवार (Micro Courses Topic Wise) :- यह Feature Vedantu App का बहुत अच्छा Faeture है । जिसमें आपको हर Course पर Heavy Discount मिलता है वैसे देखा जाये तो यह Course छोटे - छोटे होते है ।
जैसे की किसी Chapter का Course हो । इस Course की Price Cost बहुत ही कम होती है । जिससे हर कोई इसे खरीदकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है ।
6. अध्ययन सामग्री (Study Materials) :- Vedantu Application में आपको Study Material नाम का Option मिलता है । जिस पर क्लिक करते ही Starting में Register करते समय आपने जो Class और Board Select किया होगा , उससे Related Subject के Study Material आपको Provide करवाये जायेगे ।
अगर आपको Notes पढ़ने हो तो आप Reading के लिए उस पर क्लिक करके Open कर लीजिये । जिसके बाद आप Search Bar में आप टाइप करके Search कर सकते है ।
7. परीक्षण (Test) :- Main Menu में आपको एक Test का Option दिखेगा । जिस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद Test को दो Section में बाँट दिया जायेगा ।
* ALL :- ALL में आपको जो भी Context चल रहे होगे , उसकी सारी List देखने को मिलेगी । अगर आपको Test देना हो तो आप Attempt Now पर क्लिक करके Test दे सकते है ।
* Attempted :- Attempted में आपको जो Test आप दे चूके होगे, उसकी List देखने को मिलेगी । और साथ ही आपको यह भी देखने को मिलेगा की अपने कितना Score किया है या कितने अंक प्राप्त किये है ।
उम्मीद करते है की आपको इस Blog Post के द्वारा वें अप्प के बारे में पूर्ण तौर पर जानकारी मिल गयी होगी , की Vedantu Application क्या है , किस लिए इस्तेमाल होता है और इसके फीचर्स क्या - क्या है । ऐसी ही और जानकारियों के लिए बने रहे Tech With Inder के साथ ।
Post a Comment