Vedantu App क्या है और Vedantu App के Uses And Features क्या- क्या है ?

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस  Blog में हम जानेंगे की Vedantu App क्या है और इस  App में कौन कौन से  Features है ।   इस  Blog Post में हम आपको  Vedantu App के बारे में हर छोटी - बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे । तो आईए इस पोस्ट को पढ़कर जानते है की  Vedantu App क्या है और इसके कौन कौन से  Features है ।

Vedantu App


आखिर क्या  है Vedantu App ? 

Vedantu App भारत का एक  E-Learning Applictaion है । जिसका इस्तेमाल  1st Standard से लेकर  +2  Standard तक के बच्चे Live Classes Attend करने के लिए करते है । Online Learning के क्षेत्र में आज भारत का सबसे तेजी से उभरने वाला  Education Plateform बन  चुका है ।

आपको इस  App में  Live Classes के साथ - साथ  Study Material भी मिलता है और बच्चो के लिए  Scholorship Test Quiz जैसी सुविधाएं भी दी जाती है । 

यह  Applictaion आपको  JEE, IIT, CBSE, NEEET, ICSE Board के अनुसार  Study Material Provide करवाता है । आपको हमारे इस Blog Post में  Vedantu App के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी की Vedantu App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे । 

Vedantu App को कैसे  Use कर सकते है  ?

How To Use Vedantu App

1. Vedantu App को  Use करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के  PlayStore में जाकर  Vedantu App को  Search करके उसे अपने मोबाइल में  Install करे । 

2. Download होने के बाद उसे  Open कीजिये ।  Open होने के  बाद  Application आपसे कुछ  Permissions मांगता है , जैसे  Device Location etc. जिसे आपको  Allow कर  देना है ।  

3. जिसके बाद आपको  Login या  Register करने के लिए कहा जायेगा ।  

4. Login करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते है ।   

5. मोबाइल नंबर  Fill करने के थोड़ी देर बाद ही आपको  मोबाइल पर एक  OTP आएगा  । 

6. OTP में दिए गए नंबर को Fill करके  Verify कर दे ।  

7. Verify करने के बाद  आप सीधे  Vedantu App की  Home Screen पर आ जायेगे ।   

Vedantu App  में कौन - कौन से  Features है  ?

Vedantu App Features


 Vedantu App की  Home Screen में आपको बहुत सारे Features देखने को मिलते है , जो की इस प्रकार है :-

1. मुफ्त में पाठयक्रमो में शामिल हो  (Join Courses For Free) ।   

2. त्वरित एक्सेस (Quick Access) ।   

3. लाइव कक्षाओं में भाग ले (Attend LIve Classes) । 

4. लाइव प्रश्नोत्तरी के साथ व्याख्यान (Lectures With Live Quiz) । 

5. सूक्ष्म पाठ्यक्रम विषयवार (Micro Courses Topic Wise) । 

6.अध्ययन सामग्री (Study Materials) । 

7.परीक्षण (Test)। 

1. मुफ्त में पाठयक्रमो में शामिल हो  (Join Courses For Free) :- Vedantu Application में आपको एक  Join Course For Free Feature मिलता है । जिसको  Choose करके आप  Free में अपनी  Study कर सकते है । इस पर क्लिक करने के बाद आपको जो  Option मिलेगी वो  इस प्रकार है :-

* ICSE

* CBSE

* Maharashtra Board

इनमे से अगर आप कोई भी Board Select करते है तो आपको उस  Board से  Related ही  Study देखने को मिलती है । अपना  Target Select करने के बाद आपको  एक Enroll दिखेगा । उस पर  Click करके आप  Course को आसानी से  Join कर सकते है ।

जिसके बाद आपको अपना  Email Address डालना होगा । Email Address डालने के बाद  Let Me In के  Button पर क्लिक करे ।

जिसके थोड़ी देर बाद ही आपको  Application की ओर से  Welcome किया जायेगा । जिसके बाद आप अपने चुने गए  Board से  Related Live Classes को  Attendकर पाएंगे । 

2. त्वरित एक्सेस (Quick Access) :- यह  Vedantu App का दूसरा  Feature है । इसमें दिए गए  Feature का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से बिना समय को गवाये तुरंत प्रयोग में ला सकते है । 

3. लाइव कक्षाओं में भाग ले (Attend Live Classes) :- इस  Application में आपको  Live Classes की सुविधा भी मिलती है । इस  Attend Live Classes  के  Feature के द्वारा आप किसी भी  Subject की चल रही Live Classes को  Attend कर सकते है । इसके साथ ही 

आपको इस  Section को  Open करने के बाद  Past Classes की जानकारी भी मिलेगी । Live Classes की जानकारी के लिए आपको उस  Class पर  Click करना होगा । जिसके बाद आपको जो जानकारी मिलेगी , वो इस प्रकार है  :-

 1. आपको किस सब्जेक्ट की क्लास मिलेगी ।  

 2. वह सब आपको कौन पढायेगा ।   

 3. आपकी क्लास कितने समय पर शुरू होगी ।   

 4. आपका क्लास टाइम कितना होगा । 

4. लाइव प्रश्नोत्तरी के साथ व्याख्यान (Lectures With Live Quiz) :- Vedantu  की  Aplication में आपको Lectures With Live Quiz का  Feature देखने को मिलेगा , जिसमे आपको Live Classes के दौरान  Quiz Question पूछे जाएगे ।   

5. सूक्ष्म पाठ्यक्रम विषयवार (Micro Courses Topic Wise) :- यह  Feature Vedantu App का बहुत अच्छा  Faeture है । जिसमें आपको हर  Course पर  Heavy Discount मिलता है वैसे देखा जाये तो यह  Course छोटे - छोटे होते है ।

जैसे की किसी  Chapter का  Course हो । इस Course की  Price Cost बहुत ही कम होती है । जिससे हर कोई इसे खरीदकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है । 

6. अध्ययन सामग्री (Study Materials) :- Vedantu Application में आपको  Study Material नाम का  Option मिलता है । जिस पर क्लिक करते ही  Starting में  Register करते समय आपने  जो Class और  Board Select किया होगा , उससे  Related Subject के Study Material आपको  Provide करवाये जायेगे । 

अगर आपको  Notes पढ़ने हो तो आप  Reading के लिए उस पर क्लिक करके  Open कर  लीजिये । जिसके बाद आप  Search Bar में आप टाइप करके  Search कर सकते है ।  

7. परीक्षण (Test) :- Main Menu में आपको एक  Test का  Option दिखेगा । जिस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद  Test को दो  Section में  बाँट दिया जायेगा । 

* ALL :- ALL में आपको जो भी  Context चल रहे होगे , उसकी सारी  List देखने को मिलेगी । अगर आपको  Test देना हो तो आप  Attempt Now पर क्लिक करके  Test दे सकते है ।    

* Attempted :- Attempted में आपको जो  Test आप दे चूके होगे, उसकी  List देखने को मिलेगी । और साथ ही आपको यह भी देखने को मिलेगा की अपने कितना  Score किया है या कितने अंक प्राप्त किये है ।  

उम्मीद करते है की आपको इस  Blog Post के द्वारा वें अप्प के बारे में पूर्ण तौर पर जानकारी मिल गयी होगी , की  Vedantu Application क्या है , किस लिए इस्तेमाल होता है और इसके फीचर्स क्या - क्या है । ऐसी ही और जानकारियों के लिए बने रहे  Tech With Inder के साथ । 


धन्यवाद । 

Post a Comment

Previous Post Next Post