Hackers कर रहे है Spying (जासुसी) , VLC Media Player : Users रहे सावधान ! इस तरह रहे Safe ।

जैसा की आप जानते ही होगे की  VLC Media Player एक  Popular है , जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में हो रहा है । VLC Media Player से आप  Videos और  Audios आसानी से  Play कर सकते है । 

इसके Popular होने का एक कारण यह भी है कि यह  Paid Plateform नही है । इसके सभी Features को आप  Free में  Use VLC Media Player VLC Media Player कर  सकते है । 


हम आपको बता दे की हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार Hackers इन  Plateforms का  Use करके आपके ऊपर जासूसी कर रहे है । तो आईए इस विषय में विस्तार से जानते है ।  

 VLC Media Player Users Stay Alert !

Symantec Cyber Security Unit की एक रिपोर्ट के तहत चीनी  Cyber Criminal Group , Cicada Virus को फ़ैलाने के लिए VLC Media Player का इस्तेमाल कर रहे है । 

बता दे Cicada Government और अन्य Companies की जासूसी करने के लिए  Laptop और  Computer पर  VLC Media Player के इस्तेमाल  से  Malware को फ़ैलाने का काम करते है ।   

इसी रिपोर्ट के अनुसार कई ऐसे देश है जो इस  Malware Attack का सामना कर रहे है  जिनमे  America, Cnada, Hong-Kong, Turkey, Israel, Itali और India का नाम भी शामिल है । आप सोच रहे होगे की VLC Media Player से किस तरह जासूसी की जा रही है । 

बता दे कि Hacker Group VLC Media Player के Clean Version को Captcher करके इसमें Media Player Export Function की मदद से  Virus वाली  File को डाल रहे है । 

जब एक बार  Software में Mlaware File डाल दी जाती है , तो का पूरा  Control VNC Remote Access Server के जरिये ले लिया जाता है ।  

 बचने के तरीके  :-


1.इस Malware Attack से बचने के लिए अपने  Software को  Time-To-Time Update रखे और अपने  Device Laptop या  Computer को सुरक्षित रखने के लिए  Antivirus Software का इस्तेमाल करे ।    

2.अनजान  Website के Link पर क्लिक न करें ।  

3.अपने जरूरी  Data का  Backup जरुर रखे , ताकि जरूरत पड़ने पर Backup आपके काम आ सके ।  

इस तरह से आपके  Malware Attack से बचने के Chance बढ़ जाते है । 


 धन्यवाद ।  

Post a Comment

Previous Post Next Post